Indian Railways : नेताजी के इंतजार में करीब 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन

Indian Railways : नेताजी के इंतजार में करीब 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन

Kota Rail News :  नेताजी के इंतजार में ट्रेन करीब 20 मिनट प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। बाद में नेताजी के पहुंचने के बाद ट्रेन रवाना हो सकी।
बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 5 मिनट देरी से रात 11:25 बजे कोटा पहुंची थी। लेकिन नेताजी के नहीं पहुंचने के कारण ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। करीब 20 मिनट बाद नेताजी के स्टेशन पहुंचने के बाद रात करीब 11.55 बजे ट्रेन कोटा से रवाना हो सकी। इस दौरान यात्री ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे।
पहला मामला नहीं
नेताजी के चक्कर में ट्रेन लेट होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। एक बार तो नेताजी का सामान कोटा प्लेटफॉर्म पर छूट गया था। इसके चलते ट्रेन चंबल पुलिया पर आधा घंटे से अधिक समय खड़ी रही थी।
हालांकि ऐसे समय में रेलवे द्वारा ट्रेन लेट होने के अन्य कारण गिनाए जाते हैं।
इस संबंध में वाणिज्य मंडल प्रबंधक रोहित मालवीय से जानकारी लेने की कोशिश की गई। लेकिन हमेशा की तरह मालवीय ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।