Indian Railways : आगरा फोर्ट स्लीपर कोच से हटाई सीढ़ियां, यात्री परेशान
Rail News : रेलवे ने कोटा-आगरा फोर्ट ट्रेन के स्लीपर कोचों में साइड बर्थों की सीढ़ियां हटा दी हैं। इससे ऊपर की सीट पर चढ़ने में यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। महिलाओं और बच्चों को तो और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीढ़ियां नहीं होने से अन्य तरीकों से चढ़ने पर यात्रियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बना हुआ है।

यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन में तीन स्लीपर कोच लगते हैं। तीनों में से यह सीरिया गायब है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है रेलवे ने साइड बर्थों पर चढ़ने वाली सीढ़ियों को हटाया हो। एक तरफ रेलवे यात्री सुविधाएं बढ़ाने का बखान करते नहीं थकती। वहीं दूसरी तरफ सीढ़ियां हटाकर यात्रियों को परेशानी पैदा की जा रही है।
गरीब रथ में आरएसी खत्म
रेलवे में दिल्ली-मुंबई गरीब रथ ट्रेन से आरएसी आरक्षण की सुविधा समाप्त कर दी है। इसके चलते अब यात्री कंफर्म सीट होने पर ही सफर कर सकेंगे।
आरएसी समाप्त होने से इस ट्रेन में अब करीब 60 यात्री कम सफर कर सकेंगे। फिलहाल आरएसी सीट हटाने का कारण सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि आरएसी के तहत एक सीट पर 4 यात्रियों के बैठकर सफर करने की सुविधा थी।