Indian Railways : कोटा-वैष्णो देवी ट्रेन में कॉकरोचों की भरमार, एसी कोच तक के यात्रियों की भी नींद हराम

Indian Railways : कोटा-वैष्णो देवी ट्रेन में कॉकरोचों की भरमार, एसी कोच तक के यात्रियों की भी नींद हराम

Rail News :  अपने तमाम दावों के बावजूद कोटा मंडल रेल प्रशासन अपने यात्रियों का कैसा ख्याल रख रहा है इसका ताजा मामला सामनेआया है। कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन में कॉकरोचों की भरमार है। ट्रेन के वातानुकूलित (एसी) कोचों तक में इन कॉकरोचों को आसानी से देखा जा सकता है। इन कॉकरोचों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉकरोचों के चलते यात्री ट्रेन में चैन से सो तक नहीं पा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों को तो इन कॉकरोचों के कारण और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉकरोचों को देखकर महिलाएं और बच्चे कई बार डर के मारे चीखने चिल्लाने लग जाते हैं। इसके बाद भी इस समस्या का ठोस समाधान नहीं हो रहा है।
Indian Railways : कोटा-वैष्णो देवी ट्रेन में कॉकरोचों की भरमार, एसी कोच तक के यात्रियों की भी नींद हराम
सोमवार को भी यात्रियों ने कोटा मंडल रेल प्रशासन को वीडियो भेज कर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में कॉकरोच होने की शिकायत की। अपनी शिकायत में यात्री नीतीश पाराशर ने बताया कि उसने चैन से सोने के लिए अधिक किराया भुगत कर श्री माता वैष्णो देवी-कटरा ट्रेन के थर्ड एसी कोच में आरक्षण कराया था। लेकिन कॉकरोचों के कारण वह ट्रेन में सो नहीं सके। कोच में इतने कॉकरोच थे कि वह कंबल लेकर दूसरी सीट तलाशते रहे।
यात्रियों ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद भी रास्ते पर समस्या का समाधान नहीं हुआ।
शिकायतों का अंबार
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का रखरखाव कोटा में ही होता है। इसके बावजूद इस ट्रेन में इतने अधिक कॉकरोच मौजूद हैं। यही हालत कोटा से चलने वाली अन्य ट्रेनों का भी है शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब यात्री कोच में पानी नहीं होने, शौचालय जाम होने, सफाई नहीं होने तथा आरक्षित कोचों में बड़ी संख्या में वेटिंग, बिना टिकट या जनरल कोच के यात्रियों का कब्जा नहीं हो। शासन द्वारा सभी शिकायतों का एक जैसा रटा रटाया जवाब, ‘संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है, मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी’ दिया जाता है
विडियो देखें लिंक पर