Indian Railways : कोटा में पटना ट्रेन की गंदगी दानापुर में होगी साफ, डीआरएम ने दिया उत्तर

Indian Railways : कोटा में पटना ट्रेन की गंदगी दानापुर में होगी साफ, डीआरएम ने दिया उत्तर

Rail News : . कोटा में पटना ट्रेन की गंदगी दानापुर में साफ होगी। एक यात्री की शिकायत पर डीआरएम की तरफ से यही उत्तर दिया गया है। इस उत्तर से शिकायतकर्ता भी हैरान है।
मुसाफिरों ने बताया कि यात्री कुलदीप मिश्रा ने शाम करीब 6 बजे पटना ट्रेन जाने से आधा घंटा पहले एक वीडियो शेयर कर कोटा डीआरएम के ट्विटर हैंडल पर गाड़ी में गंदगी की शिकायत की थी। इस पर डीआरएम की ओर से इस शिकायत को दानापुर फॉरवर्ड कर दिया गया। डीआरएम के इस जवाब से यात्री हैरान हो गए। यात्रियों को लगा कि अब इस गंदगी में ही सफर करना होगा और दानापुर में ट्रेन की सफाई होगी।
पहली शिकायत नहीं
उल्लेखनीय है कि पटना ट्रेन में गंदगी की यह पहली शिकायत नहीं है। यात्रियों द्वारा आए दिन इस ट्रेन में गंदगी की शिकायत की जाती है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस मामले में सुधार के कोई ठोस प्रयास नहीं किए हैं।
मेमू ट्रेन का भी बुरा हाल
यात्रियों ने बताया कि इसी तरह कोटा-नागदा मेमू ट्रेन का भी बुरा हाल है। ट्रेन को कई बार बिना सफाई के ही रवाना कर दिया जाता है। गंदगी के चलते यात्रियों को सफर में भारी परेशानी होती है।
इसके अलावा भी कई ट्रेनों में गंदगी की शिकायतें सामान्य बात है।
https://youtu.be/MyQQaRSlgBo