Indian Railways : पुरानी पेंशन नहीं तो वोट नहीं, रेलवे फेडरेशन अधिवेशन में लिया निर्णय

Indian Railways : पुरानी पेंशन नहीं तो वोट नहीं, रेलवे फेडरेशन अधिवेशन में लिया निर्णय

Rail News : . पूरी में चल रहे ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के अधिवेशन में बुधवार को पुरानी पेंशन नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन के सहायक महामंत्री मुकेश गालव ने इसका प्रस्ताव पेश किया था। इस अवसर पर गालव ने कहा कि नई पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अब आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया गया है। अगला साल इसके लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
गालिब ने कहा कि अगले साल सरकार को चेताने का काम किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार ने पुरानी पेंशन लागू नहीं की तो 2024 के आम चुनावों में केंद्र सरकार का विरोध किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सभी का समर्थन प्राप्त हुआ।