Indian Railway: गुडला में कटी केबल, कोटा में खड़ी रही बांद्रा-गाज़ीपुर

गुडला में कटी केबल, कोटा में खड़ी रही बांद्रा-गाज़ीपुर
Rail News: गुडला स्टेशन के पास सोमवार को सिग्नल केबल कट गई। इसके चलते सिग्नल व्यवस्था ठप हो गई। सिंगल नहीं मिलने से बांद्रा-गाज़ीपुर (20941) कोटा स्टेशन पर करीब 45 मिनट खड़ी रही। इसी तरह गाजीपुर-बांद्रा भी (20942) केशोरायपाटन में 45 मिनट खड़ी रही। बाद में केबल दुरुस्त होने के बाद यातायात समान्य हो सका।
कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर गति शक्ति के तहत बाउंड्री बनाने का काम चल रहा है। इसी के चलते खुदाई के समय केबल कट गई। कोटा आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। इसी तरह डाकिया में भी ओएफसो केबल कट गई। इसके चलते टेलीफोन संचार व्यवस्था कुछ देर ठप रही।
10 घंटे देरी से पहुंची अवध
इसी तरह बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस भी सोमवार को 10 घंटे देरी से कोटा पहुंची। इस ट्रेन के मंगलवार और बुधवार को भी देरी से पहुंचने की संभावना है। ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे।