Indian Railway: लेखा विभाग कर रहा पेंशन निपटारे के सभी काम, घोटाले की आशंका

लेखा विभाग कर रहा पेंशन निपटारे के सभी काम, घोटाले की आशंका
Rail News. कोटा रेल मंडल के लेखा विभाग में पेंशन संबंधित अधिकांश काम हो रहे हैं। जबकि इसमें से कई काम कार्मिक विभाग के हैं। लगातार शिकायत के बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा रहा। इससे घोटाले की आशंका जताई जा रही है।
कर्मचारियों ने बताया कि लेखा विभाग के एक ही कर्मचारि की ऑनलाइन आईडी द्वारा पेंशन बिल जैनरेट, फॉरवर्ड तथा पास किए जा रहा हैं। जबकि बिल जनरेशन का काम कार्मिक विभाग का है। लेखा विभाग का काम सिर्फ बिलों को पास करना है। जबलपुर तथा भोपाल मंडल मे कार्मिक विभाग द्वारा बिल जैनरेट का काम किया जा रहा है। लेकिन कोटा में लंबे समय से यह काम भी लेखा विभाग द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासन को कई बार मामले से अवगत कराया जा चुका है लेकिन व्यवस्था में अब तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।
बनारस में हो चुका है घोटाला
उल्लेखनीय है कि बनारस मंडल में ऐसा ही घोटाला सामने आ चुका है। यहां भी लेखा विभाग द्वारा सभी काम करने से एक ही कर्मचारियों को दो बार पेंशन का भुगतान किया जा रहा था। बाद में यह मामला पकड़ में आया। लेकिन तब तक कर्मचारी को लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका था।