Indian Railway: कोटा-बड़ौदा और रतलाम ट्रेन 7 दिन रद्द

कोटा-बड़ौदा और रतलाम ट्रेन 7 दिन रद्द
Rail News. कोटा-बड़ौदा (19820-19) तथा कोटा-रतलाम (19104-03) 7 दिन रद्द रहेगी।
कोटा से यह ट्रेन 19 से 25 दिसंबर तथा बड़ौदा से 20 से 26 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह इसी तरह कोटा-रतलाम भी 19 से 25 तक और रतलाम-कोटा 20 से 25 तक रद्द रहेगी।
रेलवे द्वारा इसका कारण रतलाम में चल रहे काम को बताया जा रहा है।
आज से मक्सी तक चलेगी कोटा-इंदौर
इसी तरह कोटा-इंदौर (22983-84) कोटा-इंदौर 15 से 30 दिसंबर तक मक्सी तक ही चलेगी। इस अवधि में यह ट्रेन मक्सी-इदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इसका कारण दोहरीकरण कार्य को बताया जा रहा है।
अब अछनेरा नहीं जाएंगी 7 ट्रेनें
कोटा होकर जाने वाली 7 ट्रेनें अब अप्रैल से अछनेरा नहीं जाएंगी। यह ट्रेनें अब सीधी चिकसाना और परखम होते हुए चलेंगी। अछनेरा में इनका ठहराव समाप्त कर दिया गया है। इस बदलाव का कारण नई रेल लाइन का बिछना बताया जा रहा है।
इन ट्रेनों में बांद्रा-लखनऊ (20921-22) 13 अप्रैल से,
जयपुर-ढेहर का बालाजी (19715-16) 12 से, अहमदाबाद-लखनऊ (19401-02) और उदयपुर कामाख्या (19615-16) 15 से, अहमदाबाद गोरखपुर (19409-10) 11 से, उदयपुर पाटलिपुत्र (19669-70) 10 से तथा गांधीधाम भागलपुर (09451-52) 12 अप्रैल से अछनेरा नहीं जाएगी।