Indian Railway: कोच अटेंडेंटों का नहीं लगा पता, राजधानी में 60 लाख की चोरी का मामला

कोच अटेंडेंटों का नहीं लगा पता, राजधानी में 60 लाख की चोरी का मामला
Rail News: राजधानी ट्रेन में 60 लाख की चोरी के मामले में जीआरपी को कोच अटेंडेंटों का कोई पता नहीं लगा है। कोच अटेंडेंटों की तलाश में जीआरपी जगह-जगह छापेमारी कर रही है। कोच अटेंडेंटों के घर पर ताला लटका हुआ है तथा दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं। जीआरपी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को नई दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन में करीब से 37 लाख रुपए नगद और 25 लेख रुपए मूल्य के गहने चोरी का मामला सामने आया था। यह पैसा और ज्वेलरी दिल्ली के एक दुकान मालिक विकास सरदाना ने अपने नौकर लोहित रैगर के हाथ मुंबई भिजवाई जा रही थी। लेकिन रात को कोटा स्टेशन पर यह नगदी और ज्वेलरी भरा बैग कोच अटेंडेंट योगेश और रामवीर यादव चोरी कर ले गए। लोहित ची सूचना पर विकास ने कोटा जीआरपी में योगेश और रामवीर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों कोच अटेंडेड भरतपुर और करौली क्षेत्र के रहने वाले हैं।