Indian Railway: 69 लाख की चोरी का आरोपी कोच अटेंडेंट भरतपुर से गिरफ्तार

Indian Railway: 69 लाख की चोरी का आरोपी कोच अटेंडेंट भरतपुर से गिरफ्तार
Rail News: नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 69 लाख की चोरी के एक आरोपी कोच अटेंडेंट योगेश (23) को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है। चोरी की रकम को छुपाने में योगेश का सहयोग करने बाले उसके भाई मनोज व मौसेरे भाई रॉकी को भी गिरफ्तार किया गया है। कोटा जीआरपी पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है। एक आरोपी रामवीर अभी फरार है। जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई रकम में से 5 लाख रूपए बरामद भी किए है। गौरतलब है कि दिल्ली में ज्वेलरी शॉप पर काम करने बाले करोल बाग दिल्ली निवासी लोहित (32) को उसके मालिक विकास सरदाना ने 12 दिसंबर को ज्वेलरी फर्निशिंग करवाने ट्रेन से दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना किया था। उसके बैग में 36 लाख 50 हजार नगदी व 540 ग्राम गोल्ड (करीब 33 लाख) के जेवर रखे थे।

यह भी पढ़ें :   रेलवे ठेकेदारों का धरना 25 को

लोहित का रिजर्वेशन नहीं था, उसने 5300 रुपए देकर फाइन रसीद बनवाई। लोहित, तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच B 5 में सवार था। उसे कोच में सफेद शर्ट व ब्राउन पेंट पहने अटेंडेंट मिला। थोड़ी देर में वहां एक और अटेंडेंट आ गया। दोनों लोहित से बातें करने लगे। कोटा पहुंचने से पहले दोनों ने लोहित का बैग ले लिया। दोनों ने लोहित को धमकाया। उन्होंने कहा कि शोर मचाया तो हमारे आदमी तुम्हें जान से मारकर फेंक देंगे। दोनों बैग लेकर फरार हो गए। लोहित ने सारी बात फोन पर अपने मालिक विकास सरदाना बताई। जिसके बाद दिल्ली निवासी विकास सरदाना (38) ने 14 दिसंबर को जीआरपी कोटा में शिकायत दी थी।