Indian Railway: 69 लाख के लुटेरे रिमांड पर

69 लाख के लुटेरे रिमांड पर

Rail News: नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 69 लाख की लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी भरतपुर निवासी कोच अटेंडेंट सहित उसके सगे व मौसेरे भाई को कोटा जीआरपी ने रिमांड पर लिया है जबकि इस वारदात के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि लूट का मुख्य आरोपी 23 वर्षिय योगेश जाटव उर्फ कल्ला निवासी ककरौआ थाना रुदावल को लूट की रकम को ठिकाने लगाने के लिए कहीं जाने की फिराक में 18 दिसंबर को भरतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसके सगे भाई मनोज उर्फ भिन्नु (22) निवासी ककरौआ व सहयोगी 21 वर्षिय मौसेरे भाई रॉकी निवासी कर्हकी, थाना बसई जगनेर जिला आगरा यूपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट की राशि में से 5 लाख की रकम बरामद की थी जबकि जीआरपी बाकी की राशि की बरामदगी के प्रयास में लगी है। 11वीं पास योगेश करीब 3 महीने पहले ही ठेके पर कोच अटेंडेंट लगा था। 12 दिसंबर को ट्रेन में लूट के बाद योगेश व रामवीर कोटा स्टेशन पर उतर गए। फिर टैक्सी से बयाना-हिंडौन इलाके में पहुंचे। दोनों ने लूट का सामान आपस में बांट लिया। योगेश अपनी मौसी व ननिहाल में गया। उसी दौरान योगेश ने लूट की रकम ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई मनोज व मौसेरे भाई रॉकी को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में ज्वेलरी शॉप पर काम करने बाले करोल बाग दिल्ली निवासी 32 वर्षिय लोहित से कोच अटेंडेंट योगेश व रामवीर ने 36 लाख 50 हजार नगदी व 540 ग्राम गोल्ड (करीब 33 लाख) के जेवर उस समय लूट लिए जब लोहित 12 दिसंबर तड़के ज्वेलरी फर्निशिंग करवाने तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच B 5 में दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुआ था।