rail news
rail news

Indian Railway: अब सभी आरएसी यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल, आदेश जारी

अब सभी आरएसी यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल, आदेश जारी
Rail News. अब सभी आरएसी यात्रियों को अलग-अलग ब्रेडरोल दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अभी तक एक सीट पर दो आरएसी यात्रियों को एक ही बेड रोल दिया जा रहा था। जबकि रेलवे द्वारा किराया दोनों यात्रियों से पूरा वसूला जाता है। एक ही चादर, तकिया और कंबल होने से दोनों आरएसी यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसके चलते आरएसी यात्रियों द्वारा लंबे समय से दोनों को अलग-अलग बेडरोल देने की मांग की जा रही थी।
इस पर रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शैलेंद्रसिंह ने पश्चिम-मध्य रेलवे सहित सभी जोनों को दोनों आरएसी यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल देने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि एसी कोच के यात्रियों को रेलवे द्वारा एक बेडरोल दिया जाता है। इस बेडरोल में एक तकिया, एक चादर और कंबल होता है। एक यात्री के लिए यह पर्याप्त होता है लेकिन दो यात्रियों को इसे शेयर करने में परेशानी होती है। रेलवे द्वारा प्रत्येक आरक्षित कोच की एक सीट दो यात्रियों को दी जाती है। लेकिन किराया दोनों यात्रियों से पूरा वसूला जाता है।