Indian Railways:महिला शिक्षा को बढ़ावा और कुरीतियों को समाप्त करने की ली शपथ, रेलवे सोसाइटी ने बनाई फुले जयंती

महिला शिक्षा को बढ़ावा और कुरीतियों को समाप्त करने की ली शपथ, रेलवे सोसाइटी ने बनाई फुले जयंती

Rail News. श्री महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसायटी, रेल्वे द्वारा बुधवार को नयापुरा स्थित नागा जी बाग में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती और नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर माली समाज बंधुओ ने खासकर महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने तथा ज्योतिबा फुले के आदर्शों पर चलने की शपथ ली। इस मौके पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें करीब 58 समाज बंधुओ ने रक्तदान किया। समिति ने रक्तदान करने वालों का सम्मान भी किया। समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में नवनियुक्त और पदोन्नत रेल कर्मियों का भी सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें :   घटिया काम और फिजूलखर्ची को नहीं किया जाएगा बर्दाश्तः सीआरबी

कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष डीडी सैनी, पार्षद कोशल्या सैनी, समाजसेवी डाॅ. दुर्गाशंकर सैनी, मेवा लाल बलान्डिया, जयपुर सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल सैनी, जयपुर रेल्वे शाखा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सैनी तथा सीमा सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने भाग लिया।