Indian Railways: देहरादून का इंजन फेल, गरोठ में हुई 4 घंटे लेट

Indian Railways: देहरादून का इंजन फेल, गरोठ में हुई 4 घंटे लेट
Rail News. हरिद्वार-मुंबई देहरादून एक्सप्रेस (19020) का इंजन सोमवार को अचानक फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन गरोठ में चार घंटे लेट हो गई। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
यात्रियों ने बताया कि भवानीमंडी से रवाना होने के बाद ही ट्रेन के इंजन में खराबी आने लगी थी। इसके चलते ट्रेन रास्ते में कई बार रुकी। जैसे-तैसे ट्रेन 2 घंटे देरी से गरोठ स्टेशन पहुंची। यहां इंजन के इंतजाम के चलते ट्रेन 2 घंटे और खड़ी रही। बाद में दूसरा इंजन लगने पर ट्रेन यहां से सुबह 9:40 बजे रवाना हुई। जब जबकि गरोठ से ट्रेन रवानगी का समय सुबह 5:35 बजे है।
दूसरी ट्रेन निकालते रहे
यात्रियों ने बताया कि इंजन लगने के बाद भी गरोठ स्टेशन से ट्रेन को तुरंत रवाना नहीं किया गया। इस दौरान दूसरी ट्रेनों को निकाला जाता रहा। इसके चलते यह ट्रेन और ज्यादा लेट हो गई।