Indian Railways: पुलिस ने नापी जमीन, डीआरएम पर भूमी हड़पने के आरोप का मामला
Indian Railways: पुलिस ने नापी जमीन, डीआरएम पर भूमी हड़पने के आरोप का मामला

Indian Railways: पुलिस ने नापी जमीन, डीआरएम पर भूमी हड़पने के आरोप का मामला

Indian Railways: पुलिस ने नापी जमीन, डीआरएम पर भूमी हड़पने के आरोप का मामला
Rail News. डीआरएम मनीष तिवारी और वरिष्ठ खंड अभियंता सुदीप शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और जमीन हड़पने आदि के आरोपों की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर भूमी की नापा तोली की। पुलिस द्वारा अब तहसीलदार और रेलवे के नाप से मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने मामले को लेकर जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि रेलवे कॉलोनी क्षेत्र पुरोहित की टापरी शिवाजी कॉलोनी निवासी कन्या बाई पत्नी राजू ने तिवारी और सुदीप के खिलाफ धोखाधड़ी, पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने तथा एसटी-एससी एक्ट के तहत रेलवे कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। कन्या बाई ने अपने वकील अविनाश ठाकुर के जरिए यह मामला इस्तगासे के आधार पर दर्ज करवाया है। पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।