Indian Railways :ट्रक से सवा दो लाख का लोहा बरामद, कबाड़ी और ड्राइवर गिरफ्तार, आरपीएफ की कार्रवाई
Indian Railways :ट्रक से सवा दो लाख का लोहा बरामद, कबाड़ी और ड्राइवर गिरफ्तार, आरपीएफ की कार्रवाई

Indian Railways: कबाड़ी दो दिन के रिमांड पर, ड्राइवर को जेल

Indian Railways: कबाड़ी दो दिन के रिमांड पर, ड्राइवर को जेल
Rail News. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को कबाड़ी शादाब चौधरी और ड्राइवर मुस्ताक को अदालत में पेश किया। अदालत ने शादाब को दो दिन का डिमांड और मुस्ताक को जेल भेजने के आदेश दिए। रिमांड के दौरान आरपीएफ शादाब से इतनी बड़ी मात्रा में रेलवे लोहा लाने के बारे में पूछता कर रही है। हालांकि शादाब ने अभी पूरी तरह से अपना मुंह नहीं खुला है। शादाब का कहना है कि यह लोहा उसने नशेड़ियों और स्मैकचियों से खरीदा है। यह लोहा मालगाड़ी के डिब्बों का है। ऐसे में इसके वर्कशॉप, कैरीज एंड वैगन विभाग या कटिंग यार्ड से चुराने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूछताछ में शादाब द्वारा इस लोहे को पंजाब भेजने की बात कही जा रही है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि शनिवार को आरपीएफ अपराध शाखा ने पोस्ट के जवानों के साथ मिलकर स्टेशन डडवाड़ा स्थित माचिस फैक्ट्री के पास कबाड़ की दुकान पर खड़े एक ट्रक से करीब सवा दो लाख रुपए मूल्य का साढ़े छह टन लोहा बरामद किया था। मामले में आरपीएफ कबाड़ी शादाब और मुस्ताक को मौके से ही गिरफ्तार किया था। साथ में ट्रक को भी जप्त किया था।