Indian Railways:मोबाइल को हाथ लगाते ही या आंख बंद होते ही ट्रेन चालक को चेताएगा कंप्यूटर, दुर्घटना रोकने के लिए नया प्रयोग

Indian Railways:मोबाइल को हाथ लगाते ही या आंख बंद होते ही ट्रेन चालक को चेताएगा कंप्यूटर, दुर्घटना रोकने के लिए नया प्रयोग

Rail news. दुर्घटना रोकने के लिए रेलवे ने नया प्रयोग किया है इसके लिए रेलवे ने इंजन में कंप्यूटर सिस्टम लगाए हैं। यह कंप्यूटर मोबाइल हाथ में लेते ही, आंख लगते ही या उबासी लेते ही बोलकर चालक को चेताएंगे। कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी मिलेगी। कंप्यूटर के चेताए जाने के बाद भी अपनी हरकत बंद नहीं करने पर कंट्रोल रूम द्वारा भी चालक को सतर्क किया जाएगा। फिलहाल यह सिस्टम प्रायोगिक रूप से लगाया जा रहा है। सफलता मिलने पर हर इंजन में यह सिस्टम लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : बारां रेल खंड में चलेंगे डबल चाबी वाले, नाॅन पेमेंट मीटिंग में निर्णय