Indian Railways : बारां रेल खंड में चलेंगे डबल चाबी वाले, नाॅन पेमेंट मीटिंग में निर्णय
Indian Railways : बारां रेल खंड में चलेंगे डबल चाबी वाले, नाॅन पेमेंट मीटिंग में निर्णय

Indian Railways : बारां रेल खंड में चलेंगे डबल चाबी वाले, नाॅन पेमेंट मीटिंग में निर्णय

Indian Railways : बारां रेल खंड में चलेंगे डबल चाबी वाले, नाॅन पेमेंट मीटिंग में निर्णय
Rail News: बारां में सहायक मंडल अभियंता (एईएन) के साथ शनिवार को रेलवे एम्पलाई यूनियन की इस साल की पहली नाॅन पेमेंट मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में एईएन ने संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बारां रेलखंड में रेल पटरियो के घुमाव वाली जगह पर दो चाबी वाले लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा बैठक में एईएन ने कोटा-रुठीयाई रेलखंड कर्मचारी की पेंडिंग एमएसीपी, कैशौली और मोतीपुरा चौकी के कर्मचारियों मकान किराया तथा बांरा से सुंदलक और धरनावदा से मोतीपुरा चौकी बाय रोड यात्रा भत्ते का भुगतान जल्द करवाने का आश्वासन दिया।
मीटिंग में जय सिंह हाडा, जयसिंह मीना, मंजू लाल मीना, लक्ष्य राज मेघवाल, रवि कुमार शर्मा तथा सोनू केवट आदि यूनियन पदाधिकारी अन्य अभियंता मौजूद थे।