Indian Railways: रांवठारोड-दरा के बीच टूटे बिजली के तार, कई ट्रेनें अटकीं

Indian Railways: रांवठारोड-दरा के बीच टूटे बिजली के तार, कई ट्रेनें अटकीं
Rail News. कोटा-रामगंजमंडी रेल खंड स्थित रांवठारोड-दरा स्टेशनों के बीच सोमवार को बिजली के तार (ओएचई) टूट गई। इसके चलते कई ट्रेनें रास्ते में अटकी रहीं। बाद में तारों को दुरुस्त कर ट्रेनों को रवाना किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 5:20 बजे मौके से गुजरी एक मालगाड़ी के गार्ड ने बताया कि रांवठारोड और दरा के बीच बिजली के तार टूटे हुए हैं। सूचना पर रामगंजमंडी से टावर वैगन को मौके पर रवाना किया गया। यहां कर्मचारियों को ओएचई के ड्रॉपर वायर टूट कर लटके नजर आए। इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तारों को ठीक कर किया गया।
इस घटना के चलते मडगांव-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22413), मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) तथ मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955) करीब 15 मिनट से आधे घंटे तक मोड़क और दरा स्टेशनों पर खड़ी रही। अधिकारी तार टूटने के कारणों का पता लग रहे हैं।