Indian Railways: खाली रेलवे आवासों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा, फ्री मिल रहा बिजली-पानी

Indian Railways: खाली रेलवे आवासों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा, फ्री मिल रहा बिजली-पानी

Indian Railways: खाली रेलवे आवासों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा, फ्री मिल रहा बिजली-पानी
Rail News. कोटा रेल मंडल में कई जगह खाली रेलवे आवासों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है। यह लोग रेलवे की पानी-बिजली का फ्री में उपयोग कर रहे हैं। यहां तक इन लोगों ने खाना बनाने और सर्दी से बचाव के लिए इन लोगों ने आसपास खाली पड़े अन्य आवासों के लकड़ी के दरवाजे-खिड़की तोड़कर जला दिए। कोटा में भी इन लोगों और पुरानी कॉलोनी, वर्कशॉप और लोको कॉलोनी आदि में खाली पड़े आवासों पर कब्जा कर रहा है। कंडम घोषित हो चुके इन आवासों को रेलवे लंबे समय से नहीं तोड़ रही है। इसके चलते यह परेशानी बढ़ती जा रही है।
हांलाकि की प्रशासन द्वारा इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कई बार कार्रवाई भी की गई है। लेकिन ठोस निगरानी के अभाव में यह लोग वापस आकर बस जाते हैं।
गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त
कॉलोनी वासियों ने बताया कि इनमें से कई लोग गैर कानूनी गतिविधियों में भी लिप्त रहते हैं। रोकटोक करने पर कई बार इन असामाजिक तत्वों से रेल कर्मचारियों का झगड़ा तक हो जाता है। इसके चलते कॉलोनी में अशांति बनी रहती है। कर्मचारियों ने बताया कि मामले की समस्या के ठोस समाधान के लिए सोमवार को डीआरएम और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की गई है।