Indian Railways: 18 घंटे देरी से चल रही संपर्क क्रांति का इंजन फेल, गुडला की घटना

Indian Railways: 18 घंटे देरी से चल रही संपर्क क्रांति का इंजन फेल, गुडला की घटना
Rail News: कोटा के पास गुडला स्टेशन पर मंगलवार को निजामुद्दीन-बांद्रा महाराष्ट्र संपर्क क्रांति ट्रेन (12908) का इंजन फेल हो गया। बाद में कोटा से इंजन भेज कर इस ट्रेन को आगे रवाना किया गया। यह ट्रेन पहले ही करीब 18 घंटे देरी से चल रही थी। इस घटना के चलते यह ट्रेन और अधिक लेट होकर साढ़े 19 घंटे देरी से शाम 4.50 बजे कोटा पह॔ची। इस ट्रेन के कोटा पहुंचने का समय रात 9:15 बजे है। अधिकारियों ने बताया कि मथुरा में चल रहे काम के चलते इस ट्रेन को बदले मार्ग रेवाड़ी, जयपुर और सवाई माधोपुर होते हुए चलाया गया था। बदले मार्ग और कोहरे के चलते यह ट्रेन लेट हो गई। इसके चलते कोटा से निजामुद्दीन करीब 6 घंटे का रास्ता इसने साढ़े 19 घंटे में पूरा किया।
नंदा देवी अटकी
इंजन फेल होने से संपर्क क्रांति के पीछे चल रही देहरादून-कोटा नंदा देवी ट्रेन भी रास्ते में खड़ी हो गई। इसके चलते पहले ही देरी से चल रही है ट्रेन 6:30 घंटे लेट शाम 5 बजे कोटा पहुंची। इसके बाद कोटा से यह ट्रेन करीब पौन घंटा देरी से शाम 6:40 बजे रवाना हुई। कोटा से इस ट्रेन के चलने का समय शाम 5:55 बजे है तथा आने का सुबह 10:35 बजे है।