Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन भी चला जांच अभियान, आरपीएफ डीआईजी ने की चेकिंग

Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन भी चला जांच अभियान, आरपीएफ डीआईजी ने की चेकिंग

Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन भी चला जांच अभियान, आरपीएफ डीआईजी ने की चेकिंग
Rail News. सोमवार को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मध्यनजर कोटा मंडल के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में दूसरे दिन रविवार को भी विशेष जांच अभियान चलाया गया।
कोटा स्टेशन पर इस जांच की कमान खुद आरपीएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेंद्र रूपनगर ने संभाली।
राजेंद्र ने पोस्ट के अलावा सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी), क्राईम इंटेलिजेंस ब्यूरो (सीआईबी) तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारियों और जवानों के साथ स्टेशन का चप्पा चप्पा छान मारा। स्टेशन परिसर, यात्री प्रतीक्षालय और पार्सल कार्यालय में खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर के द्वारा विशेष रूप से जांच की गई। पूछताछ कर संदिग्ध यात्रियों के सामान को भी टटोला गया।
निरीक्षण के बाद राजेंद्र ने संभावित खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए। इसके अलावा राजेंद्र ने नजर आए संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मी या 139 पर देने के लिए यात्रियों को भी जागरूक किया।
गौरतलब है कि शनिवार को भी आधा दर्जन जांच एजेंसियों द्वारा स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया था।