Indian Railways: काम में तेजी पर डीआरएम में जताया संतोष, सवाईमाधोपुर एसी वेटिंग रूम देखकर हुए खुश, रेलवे यूनियन ने किया विरोध

Indian Railways: काम में तेजी पर डीआरएम में जताया संतोष, सवाईमाधोपुर एसी वेटिंग रूम देखकर हुए खुश, रेलवे यूनियन ने किया विरोध

Indian Railways: काम में तेजी पर डीआरएम में जताया संतोष, सवाईमाधोपुर एसी वेटिंग रूम देखकर हुए खुश, रेलवे यूनियन ने किया विरोध
Rail News. डीआरएम मनीष तिवारी ने बुधवार को कोटा-भरतपुर रेलखंड का दौरा किया। इस दौरान तिवारी ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे विभिन्न स्टेशनों को विशेष रूप से देखा। इस दौरान काम की तेजी पर डीआरएम ने संतोष भी व्यक्त किया। सवाई माधोपुर में एसी वेटिंग रूम देखकर तिवारी ने प्रसन्नता भी जाहिर की। इस वेटिंग रूम में आकर्षक पेंटिंग के अलावा यात्री सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
इसके अलावा सवाईमाधोपुर में तिवारी को रेलवे एम्पलाइज यूनियन के विरोध का भी सामना करना पड़ा। रेलवे प्रशासन द्वारा यहां पर रेलवे संस्थान की तरफ वाहन पार्किंग स्टैंड के विस्तार की योजना है। इसके चलते रेलवे संस्थान में शादी समारोह और विभिन्न आयोजन के लिए जगह कम पड़ने से यूनियन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से तिवारी से रेलवे संस्थान को यथा स्थिति में बनाए रखने की मांग की।
महावीर जी में जताई नाराजगी
इसके बाद तिवारी ने गंगापुर और महावीर जी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। महावीर जी में काम की धीमी रफ्तार पर तिवारी ने नाराजगी भी जताई। यहां पर तिवारी ने ठेकेदार और रेल अधिकारियों से 15 फरवरी तक काम पूरा करने की चेतावनी भी दी।
इसके अलावा तिवारी ने हिंडौन, बयाना भरतपुर स्टेशनों के काम को भी देखा।