Indian Railways: डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम को हराया, रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से दी मात्र

Indian Railways: डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम को हराया, रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से दी मात्र

Indian Railways: डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम को हराया, रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से दी मात्र
Rail News. रेलवे स्टेडियम में शनिवार को डीआरएम इलेवन और एडीआरएम इलेवन टीम के बीच एक क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम टीम को पांच रनों से हरा दिया।
पहले खेलते हुए डीआरएम टीम ने निर्धारित ओवरों में 140 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी एडीआरएम टीम 135 रन ही बना सकी। पूरे मैच में आखिरी ओवर तक रोमांच बन रहा। आखिरी ओवर में जीत के लिए एडीआरएम टीम को छह रनों की जरूरत थी। लेकिन पिच पर मौजूद खिलाड़ी एक रन ही बन सके। इसके बाद डीआरएम टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।
अभिनव चुने गए मैन ऑफ द मैच
52 रन बनाने पर अभिनव शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अभिनव पूरे मैच में नॉट आउट रहे। हालांकि दूसरे को मौका देने के लिए अभिनव ने बीच में ही खेल छोड़ दिया। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन मोहन मीणा तथा बेस्ट बॉलर मिश्रा को चुना गया। बेस्ट फील्डिंग मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल की रही। कमेंट्री के लिए सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक शशि भूषण शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महिलाओं ने भी खेली क्रिकेट
इसके बाद महिलाओं ने भी क्रिकेट मैच खैला। दो-दो ओवर के इस मैच में डीआरएम इलेवन टीम के अधिकारियों की पत्नियों एडीआरएम टीम के अधिकारियों की पत्नियों हरा दिया।
हर साल जीतती है डीआरएम टीम
यह मैच 26 जनवरी के बाद हर साल होता है। मामले में खास बात यह है कि डीआरएम की टीम हर बार जीतती है। इस बार भी वही हुआ। फिर से डीआरएम की टीम जीत गई। अब यह संयोग है या कुछ और रेल कर्मचारियों के बीच इसकी चर्चा है। जब की इस बार सब उम्मीद कर रहे थे कि छह बॉल पर छह रन आसानी से बन जाएंगे और डीआरएम की टीम हार जाएगी।