Indian Railways: हुक्का सुलगाने के लिए राजधानी ट्रेन में लेकर चल रहे थे कंडे की बोरी, 7 यात्री पकड़े, 12 बोतल शराब और तीन चिलम भी बरामद, कोटा नागदा में कार्रवाई
Indian Railways: हुक्का सुलगाने के लिए राजधानी ट्रेन में लेकर चल रहे थे कंडे की बोरी, 7 यात्री पकड़े, 12 बोतल शराब और तीन चिलम भी बरामद, कोटा नागदा में कार्रवाई

Indian Railways: हुक्का सुलगाने के लिए राजधानी ट्रेन में लेकर चल रहे थे कंडे की बोरी, 7 यात्री पकड़े, 12 बोतल शराब और तीन चिलम भी बरामद, कोटा नागदा में कार्रवाई

Indian Railways: हुक्का सुलगाने के लिए राजधानी ट्रेन में लेकर चल रहे थे कंडे की बोरी, 7 यात्री पकड़े, 12 बोतल शराब और तीन चिलम भी बरामद, कोटा नागदा में कार्रवाई
Rail news. नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी ट्रेन (12952) में शुक्रवार को कोटा आरपीएफ और नागदा जीआरपी ने हुक्का चिलम सुलगाते और शराब पीते 7 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को जुर्माना और जमानत पर सभी को रिहा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कुछ महिला यात्रियों ने शिकायत की थी कि बीई वन कोच की 25 से 28 नंबर सीट पर यात्रियों का ग्रुप बैठा है। यह लोग हुक्का चिलम और शराब पी रहे हैं। नशे में यह यात्री जोर-जोर से चिल्लाकर हंगामा कर रहे हैं। इससे अन्य यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। देरी से चल रही यह ट्रेन रात करीब 11:45 बजे कोटा पहुंची थी। शिकायत पर आरपीएफ ने पांच यात्रियों को कोटा स्टेशन पर उतार लिया। कार्रवाई होता देख अन्य यात्री ट्रेन में गायब हो गए। काफी तलाश के बाद भी यह यात्री नहीं मिले। इसके बाद ट्रेन कोटा से रवाना हो गई।
रास्ते में पकड़े दो यात्री
बाद में कोटा से ड्यूटी पर चढ़े आरपीएफ गश्ती दल ने बाकी यात्रियों की तलाश शुरू कर दी। बड़ी मुश्किल से आरपीएफ ने बाथरूम में छुपे दो यात्रियों को पकड़ लिया। इसके बाद आरपीएफ ने इन यात्रियों के कब्जे से 15 हजार रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब की 12 बोतलें, तीन चिलम तथा एक बोरी गोबर के कंडे (उपले) भी बरामद किए। बाद आरपीएफ ने इन दोनो यात्रियों और जप्त सामान को नागदा जीआरपी के हवाले कर दिया।
मजिस्ट्रेट के सामने बने गरीब
कोटा में आरपीएफ में पांचो आरोपियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां जुर्माने से बचने के लिए यात्रियों ने अपने आप को गरीब बताया। इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि गरीब लोग राजधानी ट्रेन में सफर नहीं करते। इसके बाद मजिस्ट्रेट में सभी पर तीन-तीन हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। इसी तरह नागदा में दोनों आरोपियों को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी हरियाणा जिला भिवानी चरखीदादरी के रहने वाले हैं।
इनमें से दो यात्रियों का नाम अमित कुमार (26) और सुरेंद्र कुमार (46) है। आरपीएफ कमांडेंट नवीन कुमार और सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक चौधरी द्वारा फोन नहीं उठाने पर कोटा में पकड़े गए यात्रियों के नामों का पता नहीं चल सका। बच्चन देव की अनुपस्थिति में पोस्ट प्रभारी का काम देख रहे कमल मीणा ने भी यात्रियों के नाम की जानकारी होने से मना कर दिया।
कंडे की बोरी बरामदगी का पहला मामला
राजधानी ट्रेन से कंडे की बोरी बरामदगी का संभवत: यह पहला मामला है। इनमें से कुछ कंडे यात्री चलती ट्रेन में इस्तेमाल कर रहे थे और कुछ को हुक्का चिलम भरने के लिए अपने घर ले जा रहे थे