Indian Railways: सवाई माधोपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी, कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना
Indian Railways: सवाई माधोपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी, कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना

Indian Railways: सवाई माधोपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी, कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना

Indian Railways: सवाई माधोपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी, कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना
Rail News: सवाई माधोपुर में सोमवार शाम करीब 4 बजे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना पर कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना की गई है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। यार्ड की घटना होने के कारण फिलहाल मुख्य रेल लाइन का यातायात प्रभावित होने की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब डीआरएम मनीष तिवारी सोमवार को पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय में महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के हाथों ऑल ओवर एफिशिएंसी सहित संरक्षा शील्ड ग्रहण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कोटा स्टेशन पर जोधपुर-भोपाल ट्रेन के दो कोच भी पटरी से उतर गए थे। जबलपुर मुख्यालय द्वारा इसकी जांच की गई थी। इसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई और यह दूसरी घटना हो गई।