Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन
Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन

Indian Railways: विजिलेंस ने तोली जयपुर सुपर ट्रेन की लीज

Indian Railways: विजिलेंस ने तोली जयपुर सुपर ट्रेन की लीज
Rail News: विजिलेंस ने मंगलवार को मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन के पार्सल यान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विजिलेंस ने पार्सल यान से कुछ माल कोटा में उतरवाया। बाकी माल को जयपुर में तोला गया। दोनों जगह तुलाई के बाद माल निर्धारित वजन से करीब एक क्विंटल कम मिला।
सूत्रों ने बताया कि कोटा में करीब 2 टन माल तोला गया, जबकि जयपुर में 21 टन 900 किलो माल मिला।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन में करीब 24 टन क्षमता का पार्सल यान लगा है। रेलवे ने इस पार्सल यान को लीज होल्डर को ठेके पर दे रखा है। विजिलेंस को आशंका थी कि ठेकेदार ने पार्सल यान में निर्धारित वजन से अधिक माल भर रखा है।
गौरतलब है कि अधिक वजन होने से पार्सल यान का संतुलन बिगड़ सकता है। इसके चलते तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
पहले भी तुल चुकी है कई बार
उल्लेखनीय है कि विजिलेंस द्वारा इस ट्रेन की लीज को पहले भी कई बार तोला जा चुका है। लेकिन कोटा में अभी तक गड़बड़ी पकड़ में नहीं आई। हालांकि जयपुर में इस पार्सल यान में सोना चांदी सहित कई सामान पकड़ा जा चुका है।