Indian Railways: रामगंजमंडी में काम में देरी पर डीआरएम ने ठेकेदार को लताडा
Indian Railways: रामगंजमंडी में काम में देरी पर डीआरएम ने ठेकेदार को लताडा

Indian Railways: रामगंजमंडी में काम में देरी पर डीआरएम ने ठेकेदार को लताडा

Indian Railways: रामगंजमंडी में काम में देरी पर डीआरएम ने ठेकेदार को लताडा

Rail news: कोटा। डीआरएम मनीष तिवारी ने गुरुवार को कोटा-नागदा-झालावाड़ रेल खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान रामगंजमंडी में अमृत भारत योजना के तहत चल रहे काम की देरी पर तिवारी नाराज नजर आए। इसके चलते तिवारी ने ठेकेदार को लताड भी लगाई। तिवारी ने ठेकेदार को काम की रफ्तार बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।
यात्रियों ने बताया कि रामगंजमंडी में पिछले करीब छह महिने में ओवर ब्रिज का विस्तार नहीं हुआ है। जब कि जनवरी में इस काम को पूरा होने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके अलावा यहां तीन-चार साल पहले बने टॉयलेट को तोड़ दिया है। इसकी जगह नया मॉड्लर टॉयलेट बनाया जा रहा है। इसकी अभी सिर्फ, दीवारें ही खड़ी हुई हैं। इसके चलते खासकर महिला यात्रियां को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा प्रवेश पिलर ही खड़े हो सके हैं। पूरा रास्ता खुदा पड़ा है। इसके अलावा यहां दो भवनों को तोड़ा गया है। इसकी जगह क्या बनेगा, इसका काम ही अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है। पार्किंग की जगह को सिर्फ कंक्रीट डालकर समतल किया गया है। इसके अलावा यहां चार-पांच महिने से बुकिंग विंडों बनकर तैयार है। लेकिन यहां अभी तक टिकिट मिलना शुरु नहीं हुए हैं।
एक भी स्टेशन का काम पूरा नहीं
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में 17 स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विंकास काम चल रहा है। अधिकतर स्टेशनों पर काम की रफ्तार अपेक्षाकृत कम है। निरीक्षण के दौरान तिवारी कई बार 15 फरवरी तक काम पूरा करने की चेतावनी दे चुके हैं। लेकिन अभी तक एक भी स्टेशन का काम पूरा होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
रामगंजमंडी के अलावा तिवारी ने झालावाड़ सिटी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का भी जायजा लिया। यहां भी अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पुनर्विंकास का काम चल रहा है। इसके अलावा तिवारी ने कई जगह अंडर ब्रिज और पुलियाओं का भी निरीक्षण किया।
आज कोटा-मथुरा दौरा
इसी तरह तिवारी शुक्रवार को कोटा-मथूरा रेलखंड का भी निरीक्षण करेंग।