Indian Railways: श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहा गोवा का बुजुर्ग कोटा में गुम, तीन दिन बाद मिला
Indian Railways: श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहा गोवा का बुजुर्ग कोटा में गुम, तीन दिन बाद मिला

Indian Railways: श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहा गोवा का बुजुर्ग कोटा में गुम, तीन दिन बाद मिला

Indian Railways: श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहा गोवा का बुजुर्ग कोटा में गुम, तीन दिन बाद मिला

Rail News: कोटा। आस्था ट्रेन से रामलला के दर्शन करने जा रहा गोवा का बुजुर्ग श्रद्धालु कोटा में गुम हो गया। तीन दिन बाद यह यात्री कोटा में ही मिल गया। आरपीएफ और पुलिस ने शुक्रवार को इस बुजुर्ग को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि गोवा निवासी वासू (80) मुंबइ-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन से भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहा था। बुधवार को ट्रेन कोटा पहुंचने पर वासू अचानक कहीं गायब हो गए। कोटा से ट्रेन रवाना होने के बाद रास्ते में परिजनों को वासू के गायब होने का पता चला। इसके बाद परिजनों मामले की सूचना कोटा आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस को दी। इसके बाद वासु की तलाश में तीनों विभागों ने मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया।
तलाशी के दौरान शुक्रवार को टीम को प्लेटफार्म नंबर चार के बाहर वासू के हुलिए का एक बुजुर्ग नजर आया। वासू का फोटो भी बुजुर्ग से मिल रहा था। इसके बाद टीम द्वारा बुजुर्ग से तसल्ली से पूछताछ की। पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना नाम वासू बताते हुए अयोध्या जाने की जानकारी दी। मामले की तसदीद होने के बाद आरपीएफ वासू को अपनी पोस्ट पर ले आई। इसके बाद आरपीएफ ने मामले की सूचना वासू के परिजनों को दी। वासू के मिलने की सूचना पर परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस ने वासू को सही सलामत परिजनों को सौंप दिया।