कोटा स्टेशन
कोटा स्टेशन

Indian Railways: हमाल ने आरपीएफ जवान से की धक्का मुक्की, दो पकड़े

Indian Railways: हमाल ने आरपीएफ जवान से की धक्का मुक्की, दो पकड़े

Rail News: कोटा स्टेशन पर मंगलवार को चार हमालों ने एक आरपीएफ जवान के साथ धक्का मुक्की, गाली गलौज, अभद्रता तथा झुमाझपटी कर हाथापाई की कोशिश की।
इस पर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो हमालों को राज्य कार्य में बाधा तथा शांति भंग फैलाने के आदि के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया। गोलू और एक अन्य हमाल मौके से फरार हो गए।
यह घटना रात करीब 11.15 बजे प्लेटफार्म नंबर एक की बताई जा रही है। प्लेटफार्म पर इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी हुई थी।
एक आरपीएफ जवान की ड्यूटी पार्सल कार्यालय के पास थी। यहां पर एक हमाल स्कूटी लेकर प्लेटफार्म पर
पहुंचा था। आरपीएफ जवान ने हमाल को प्लेटफार्म पर स्कूटी लेकर आने को मना किया। इस पर भड़के हमाल आरपीफ जवान पर टूट पड़े। सूचना पर मौके पर पहुंचे अन्य आरपीएफ जवानों की मदद से दो हमालों को पकड़ा लिया गया दो फरार हो गए।
आरपीएफ ने बताया कि यह हमाल लीज ठेकेदार का काम करते हैं। इनके पहचान पत्र भी बने हुए हैं।
पार्सल बाबू से कर चुके हैं मारपीट
पार्सल कार्यालय में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक बार यहां परपार्सल बाबू से भी मारपीट की जा चुकी है। इसकी रिपोर्ट भी जीआरपी थाने में दर्ज करवाई गई थी। बाबू से मारपीट में भी गोलू का नाम सामने आया था।