Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: कल से फिर चलेगी सोगरिया-दिल्ली, तीन महिने से थी बंद

Indian Railways: कल से फिर चलेगी सोगरिया-दिल्ली, तीन महिने से थी बंद

Rail News:  सोगरिया-दिल्ली ट्रेन (20451-52) शुक्रवार से फिर से चलने लगेगी। गौरतलब है कि कोहरे का हवाला देने हुए रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन पिछले तीन महिने से बंद कर रखा था। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अन्य ट्रेनों में जगह नहीं होने से यात्री भीड़ में खड़े होकर सफर के लिए मजबूर थे। जब कि इस ट्रेन में जगह मिलने से यात्री आराम से दिल्ली तक जा थे। कानपुर जाने वाले यात्री भी आसानी से पहुंच रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कोटा से करीब तीन किलोमीटर दूर सोगरिया स्टेशन पर इस ट्रेन का उद्घाटन करीब दो साल पहले 14 फरवरी 2022 को हुआ था। सोगरिया स्टेशन से चलने वाली यह पहली ट्रेन है।
दिल्ली में करीब एक घंटा खड़ी रहकर यह ट्रेन श्रम शक्ति एक्सप्रेस के नाम से कानपुर के लिए रवाना होती है।
कोटा से रोज शाम 4.20 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 10.35 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। नई दिल्ली से यह सुबह 7.10 बजे चलकर दोपहर 1.25 बजे सोगरिया पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन लाखेरी, सवाईमाधोपुर, गंगापुर, श्रीमहावीरजी, हिंडोन और भरतपुर स्टेशनों भी पर ठहरती है।