Gangapur City: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, उत्साह के साथ 152 रेलकर्मियों ने किया रक्तदान 
Gangapur City: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, उत्साह के साथ 152 रेलकर्मियों ने किया रक्तदान 

Gangapur City: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, उत्साह के साथ 152 रेलकर्मियों ने किया रक्तदान 

Gangapur City: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, उत्साह के साथ 152 रेलकर्मियों ने किया रक्तदान 

गंगापुर सिटी । वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वाधान में आज पुरोहित की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बड़े उत्साह के साथ 152 रेल कर्मचारियों उनके परिजनों व आमजन ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान के लिए 177 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिम डेढ़ दर्जन महिलाएं शामिल हैं लेकिन विभिन्न कारणो के कारण 152 रेल कर्मचारी अपना रक्तदान कर सके।
रक्तदान के लिए सुबह से ही रेलवे अस्पताल में उत्साह का वातावरण रहा रेल कर्मचारी जल्दी से जल्दी रक्तदान कर अपनी ड्यूटी पर या अपने गंतव्य पर जाना चाह रहे थे इसके लिए उनका प्रयास था कि कैसे भी करके उनका रक्तदान सबसे पहले हो जाए।
शिविर के संयोजक हरिप्रसाद मीणा एवं मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि शिविर की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे हुई। सुबह से ही रक्तदान करने वाले रेल कर्मचारियों का जमावड़ा रेलवे अस्पताल में हो गया। दूसरे स्टेशनों से आने वाले रेल कर्मचारी सुबह ही ट्रेनों से यहां रक्तदान के लिए आ गए व शिविर के विधिवत उद्घाटन से पहले ही रक्तदान करके वापस भी अपने गंतव्य पर चले गए। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम रेलवे अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सतवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर महेंद्र मीणा, डॉ अकरम खान ,सहायक मंडल इंजीनियर अनिल जैन एवं डॉक्टर सतवीर सिंह डूडी डॉ मोनिका नगर डॉक्टर मानव जैन ने अपने उद्बोधन में रक्तदान की महत्व के बारे मे कहा कि रक्तदान का महत्व सबसे ज्यादा है क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बच सकती है। अतिथियों ने कहा करोना काल में रक्तदान के कारण सैकड़ो की जिंदगियां बचाई जा सकी। उन्होंने बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गत 12 साल से यूनियन द्वारा लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन रिया ब्लड बैंक के सहयोग से किया जाता रहा है।
गंगापुरसिटी के आमजन के लिए यह रक्त बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है जब भी किसी आमजन को इसकी जरूरत होती है रेलवे यूनियन सबसे आगे जाकर उसकी मदद करती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि कामरेड उमरावमल पुरोहित की जन्म जयंती के अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज द्वारा कोटा में दो स्थानों पर गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर एवं शामगढ़ में एक साथ पांच जगह पर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया। उन्होंने रेलवे अस्पताल की समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा की रेलवे अस्पताल में अभी एक दर्जन से अधिक पद कर्मचारियों के पड़े हैं जिसके कारण रेलवे अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा रही है। हम इन पदों को जल्दी से जल्दी करवाने के लिए प्रयास करेंगे।
इसी प्रकार रिया हॉस्पिटल में रेलवे कर्मचारियों उनके परिजनों एवं सेवानिवृत हो चुके रेल कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उद्घाटन सत्र का संचालन कर रहे यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने रेलवे अस्पताल से संबंधित समस्याओं के बारे में भी चर्चा की साथ ही शिविर में पधारे सभी सामाजिक संगठनों भारत विकास परिषद, नो मोर पेन ग्रुप रिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक के पदाधिकारी सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों एवं रक्तदान शिविर आयोजन समिति के सदस्य गण संयोजक हरिप्रसाद मीणा गजानंद शर्मा राजेश चाहर राजू लाल गुर्जर श्री प्रकाश शर्मा नरेंद्र जैन हरिमोहन मीणा इमरान खान वीरेंद्र मीणा चंद्र मोहन मीणा आदि का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर के आयोजन में यूनियन कार्यकर्ता नदीम खान रघुराज सिंह सुनील शर्मा चंद्र मोहन मीणा हरिमोहन गुर्जर आविद खान शरीफ मोहम्मद देवी सिंह मीणा लोकेश शर्मा लोकेश्वर मुद्गल नेम जी मीणा बाबूलाल योगी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की प्रशंसनीय भूमिका रही।