Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: सियालदह-बडोदा स्पेशल ट्रेन शुरु, 10-10 फेरे करेगी, तीन अन्य ट्रेनें भी चलीं

Indian Railways: सियालदह-बडोदा स्पेशल ट्रेन शुरु, 10-10 फेरे करेगी, तीन अन्य ट्रेनें भी चलीं

Rail News:  सियालदह-बडोदा के बीच 23 अप्रेल से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु किया गया है। ट्रेन दोनों ओर से 10-10 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 03109 हर मंगलवार सियालदह से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8 बजे बडोदा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03110 बडोदा से हर गुरुवार सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.25 बजे सियालदह पहुंचेगी।
सियालदह से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 11 तथा बड़ोदा से रात 12.40 बजे पहुंचेगी।
सभी श्रेणी के कुल 20 वाली यह ट्रेन रास्ते में बद्र्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दिलदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, आगरा, श्रीमहावीरजी, रतलाम तथा गोधरा स्टेशनों पर भी रुकेगी।
वापी-मालदा टाऊन
इसी तरह वापी-मालदा टाऊन के बीच भी स्पेशल ट्रेन शुरु हुई है। यह ट्रेन दोनों और से एक-एक फेरा करेगी।
गाड़ी संख्या 09047 वापी से 24 अप्रेल को रात 8 बजे रवाना होकर 26 को सुबह 6 बजे मालदा टाऊन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09047 मालदा टाऊन से 26 अप्रेल को रात 8 बजे रवाना होकर 29 को रात 2 बजे वापी पहुंचेगी।
वापी से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 9.40 और मालदा टाऊन से दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी।
बांद्रा-बरौनी
इसी तरह बांद्रा-बरौनी से भी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु किया गया है। यह ट्रेन भी दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी।
गाड़ी संख्या 0943 बांद्रा से 24 अप्रेल की रात 9.40 बजे रवाना होकर 26 को रात 10.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी से यह ट्रेन 27 अप्रेल को सुबह 10.20 बजे रवाना होकर 29 को सुबह 7.05 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
बांद्रा से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 11.40 तथा बरौनी से दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी।
बड़ोदा-कटिहार
इसी तरह बड़ोदा-कटिहार के बीच भी एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया शुरु किया गया है।
गाड़ी संख्या 09101 बडोदा से 24 अप्रेल को रात 11.30 बजे रवाना होकर 26 को शाम 4.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09102 कटिहार से 27 अप्रेल को दोपहर 3 बजे रवाना होकर 29 को सुबह 7.30 बजे बडोदा पहुंचेगी।
बडोदा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 8.30 तथा कटिहार से रात 10.30 बजे रहेगा।