Indian Railways: वापस हो रेलकर्मी संगठनों की सुविधा

Indian Railways: वापस हो रेलकर्मी संगठनों की सुविधा

Rail News: कोटा। भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की सुविधा वापस लेने की मांग की है। संघ के जनरल सैक्रेटरी मंगेश एम. देशपांडे ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा पिछले दिनों कर्मचारी संगठनों के चुनाव जुलाई-अगस्त में करवाने घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई। लेकिन मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन अभी भी रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाएं भोग रहे हैं। मंगेश ने कहा कि सभी संगठनों को एक समान अवसर उपलब्ध कराते हुए चुनाव करवाने चाहिए। निष्पक्ष चुनाव के लिए यह जरूरी भी है।
इसके चलते मान्यता प्राप्त इन संगठनों की सुविधााओं पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाईजानी चाहिए।
देशपांडे ने बताया कि इसके लिए पहले भी पत्र लिखा गया है। लेकिन रेलवे ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।