Indian Railways: बिरला ने दिया अंदर ब्रिज का आश्वासन
Indian Railways: बिरला ने दिया अंदर ब्रिज का आश्वासन

Indian Railways: बिरला ने दिया अंदर ब्रिज का आश्वासन

Indian Railways: बिरला ने दिया अंदर ब्रिज का आश्वासन

Rail News:  कोटा स्टेशन के पास बंद 109 रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी की गई है। स्थानिय निवासियों ने बिरला के अलावा विधायक शांति धारीवाल एवं संदीप शर्मा तथा डीआरएम मनीष तिवारी को ज्ञापन और पत्र सौंपा गया है। बिरला ने यहां पर जल्द ही अंडर पास बनाने का आश्वासन दिया है।
स्थानिय निवासी सुधीश तमौली ने बताया कि अवगत कराया कि यहां पर करीब 17 साल पहले इस फाटक को अचानक बंद कर दिया गया। इसके चलते यहां पर लोगों की परेशानी बढ़ गई। अंतिम संस्कार के लिए भी यहां लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियों से होकर निकलना पड़ता है। ऐसे में यहां किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि कब्रिस्तान पटरी के दूसरी तरफ है और मुक्तिधाम एक तरफ है। इसके अलावा बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
अंडर पास के अभाव में यहां संजय नगर, कैलाशपुरी, शास्त्री कॉलोनी तथा बापू कॉलोनी सहित एक दर्जन से अधिक बस्तियां हैं।