indian railways

Indian Railways: 11 महिने में 6210 माल डिब्बों की मरम्मत

Indian Railways: 11 महिने में 6210 माल डिब्बों की मरम्मत

Rail News: कोटा। रेलवे वर्कशॉप में पिछले 11 महिने में कुल 6 हजार 210 मालगाड़ी के डिब्बों की मरम्मत की जा चुकी है। इसमें अप्रैल में 551, मई में 581, जून और जुलाई में 551-551, अगस्त में 570, सितम्बर में 572, अक्टूबर में 551, नवम्बर में 550, दिसम्बर में 565, जनवरी में 607 तथा फरवरी में 561 डिब्बों की पीरियोडिक ओवर हॉलिंग (पीओएच) की गई। यह काम रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित हर महिने 550 डिब्बों की मरम्मत से अधिक है।
उल्लेखनीय है का पीओएच चार से छह साल में एक बार किया जाता है। इसके तहत मुख्य रुप से डिब्लों की ट्रॉली और बोगी के सभी पाट्र्स, ब्रेक गियर, एयर ब्रेक सिस्टम, सेंटर बफर तथा व्हील और एक्सल की मरम्मत एवं रखरखाव किया जाता है।