Indian Railways: कोटा से रामगंजमंडी किराया 20 रुपए, वापसी में 40
Indian Railways: कोटा से रामगंजमंडी किराया 20 रुपए, वापसी में 40

Indian Railways: कोटा से रामगंजमंडी किराया 20 रुपए, वापसी में 40

Indian Railways: कोटा से रामगंजमंडी किराया 20 रुपए, वापसी में 40

Rail News: कोटा। रेलवे ने किराया कम करने के भले ही अभी तक स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए हों, लेकिन कोटा मंडल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए किराया कम कर दिया है। चाहे यह फिलहाल एक तरफ किया गया हो।
कोटा से राजगंजमंडी तक का मेमू ट्रेन का किराया 20 रुपए लिया जा रहा है। जब कि इसी मेमू ट्रेन का राजगंजमंडी से कोटा तक किराया 40 रुपए लिया जा रहा है। किराए की इस गड़बड़ी को लेकर यात्री असमंजस में हैं।
यात्रियों ने बताया कि सोमवार को उनके साथ ऐसा ही हुआ। कोटा से मेमू ट्रेन का किराया 20 और वापसी में 40 रुपए वसूला गया। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर बाबू ने फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं आने की बात कही।
बना हुआ है भ्रम
पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। यह भ्रम 22 फरवरी को रेलवे बोर्ड के एक लेटर जारी से पैदा हुआ। इस लेटर के अनुसार रेलवे ने किराया कम करने की जानकारी दी थी। इसमें 50 किलोमीटर तक का न्यूनतम किराया 10 रुपए करने की बात कही गई थी। इसी अनुपात मेें अन्य ट्रेनों का किराया भी कम किया गया था। उल्लेखनीय है कि कोराना के बाद से न्यूनतम किराया 30 रुपए लिया जा रहा था। अन्य ट्रेनों का किराया भी बढ़ाया गया था। इस आदेश के बाद सभी मीडिया ने इस खबर को चलाया था। लेकिन इस आदेश के 13 दिन बाद भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है।
नहीं हुआ कम
ट्रेनों का किराया कम होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। कोटा में किराया कम लिया जा रहा है तो यह गलत है। – हर्षित श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम-मध्य रेलवे