Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: कोटा – हिसार अब सिरसा तक, 9 से चलेगी

Indian Railways: कोटा – हिसार अब सिरसा तक, 9 से चलेगी

Rail News: कोटा। खाटू श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है। कोटा-हिसार ट्रेन अब सिरसा तक चलेगी। यह नई व्यवस्था 9 मार्च से शुरु होगी। सांसद सुनीता दुग्गल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी। निर्णय से अब खाटू श्याम मेले में जाने के लिए कोटा और सवाईमाधोपुर के भक्तों को सीधी ट्रेन मिल गई है।
गाड़ी संख्या 10807/19813 कोटा से रोज रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.10 बजे सिरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 10808/19814 सिरसा से शाम 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.15 बजे कोटा पहुंचेगी। कोटा हिसार के बीच इस ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
उज्जैन की संभावना खत्म
उल्लेखनीय है कि कोटा – नागदा रेल खंड के यात्री महकाल के दर्शनों के लिए इस ट्रेन को उज्जैन तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन हिसार तक विस्तार होने से फिलहाल उज्जैन तक इस ट्रेन के चलने की संभावना कम हो गई है। अब एक और रैक मिलने के बाद ही इस ट्रेन का विस्तार उज्जैन तक हो सकता है।