Indian Railways: भवानीमंडी स्टेशन पर 46 हजार का डोडा चूरा बरामद, दो पकड़े
Indian Railways: भवानीमंडी स्टेशन पर 46 हजार का डोडा चूरा बरामद, दो पकड़े

Indian Railways: भवानीमंडी स्टेशन पर 46 हजार का डोडा चूरा बरामद, दो पकड़े

Indian Railways: भवानीमंडी स्टेशन पर 46 हजार का डोडा चूरा बरामद, दो पकड़े

Rail News: कोटा। भवानीमंडी स्टेशन रविवार को एक संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 23 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि भवानीमंडी स्टेशन परिसर में आरपीएफ और भैंसोदामंडी थाना पुलिस द्वारा संयुक्त गश्त की जा रही थी। इसी दौरान जवानों को दो व्यक्ति बैग लिए कच्चे रास्ते होते हुए स्टेशन की ओर आते दिखाई दिए। मामला
संदिग्ध लगने पर जवानों ने इनसे पूछताछ शुरू कर दी। कोई संतुष्टीपूर्ण उत्तर नहीं मिलने पर जवानों ने शक के आधार पर इनके बैग की तलाशी लेना शुरू कर दिया।
तलाश के दौरान पुलिस को बैग से अफीम का डोडा चूरा बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने डोडा चूरा जप्त कर मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के नाम भारत सिंह सोंधिया (28) तथा धारा सिंह राजपूत ( 24 ) हैं। यह दोनों मंदसौर थाना सुवासरा स्थित रेटहडी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे डोडा चूरा लाने और ले जाने के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ कांस्टेबल अरूण कौशिक, उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट तथा भैंसोदामंडी पुलिस चौकी सहायक उप निरिक्षक देवीलाल डामोर आदि जवान मौजूद थे।