Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: कोटा-पटना ट्रेन से 90 बोतल अवैध शराब बरामद

Indian Railways: कोटा-पटना ट्रेन से 90 बोतल अवैध शराब बरामद

Rail News: कोटा। आरपीएफ खुफिया अपराध शाखा ने सोमवार को कोटा-पटना ट्रेन (13240) से अवैध देसी शराब की 90 बोतल बरामद की है। मामले में आगे की कार्यवाही सवाईमाधोपुर आबकारी विभाग कर रहा है। मुखबीर की सूचना के आधार पर आरपीएफ ने कोटा से सवाईमाधोपुर तक इस ट्रेन की जांच की थी। इस जांच के दौरान आरपीएफ को ट्रेन के एक सामान्य कोच में एक संदिग्ध थैला नजर आया। आपीएफ द्वारा पूछताछ में किसी भी यात्री ने इस थैले को अपना नहीं बताया। इसके बाद आरपीएफ ने इस लावारिस थैले की तलाशी ली। तलाशी में आरपीएफ को इस थैले से राजस्थान निर्मित देशी शराब रॉयल क्लासिक लेबल व्हिस्की की कुल 90 बोतल बरामद हुई। कुल 16 हजार 200 लीटर इस शराब की आनुमानित कीमत करीब 7560 रुपए बताई गई है। जब कि 180 मिलीलीटर की इस प्रत्येक बोतल की कीमत 84 रुपए है। बाद में जवानों ने इस शराब को सवाईमाधोपुर आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया। यहां से मंगलवार को इस शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया।