Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: यात्री मिली पांच परिजनों की मौत की सूचना, सवाईमाधोपुर में रुकवाई राजधानी

Indian Railways: यात्री मिली पांच परिजनों की मौत की सूचना, सवाईमाधोपुर में रुकवाई राजधानी

Rail News:  निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम राजधानी ट्रेन में बुधवार को सफर के दौरार एक यात्री को जयपुर में हुई एक कार दुर्घटना के अपने पांच परिजनों की मौत की सूचना मिली। इसके बाद यात्री ने गार्ड से संपर्क कर ट्रेन को सवाईमाधोपुर में रोकने की गुहार लगाई। इसके बाद गार्ड ने मामले की सूचना कोटा कंट्रोल रुम को दी।
इसके बाद कंट्रोल रुम ने राजधानी को सवाईमाधोपुर में ट्रेन रोकने के आदेश दिए। सवाईमाधोपुर में ट्रेन रुकने पर यात्री ने रेलवे का अभार जताया। यात्री का नाम नितिन कुमार बताया गया है। नितिन निजामुद्दीन से त्रिवेंदरम जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह राजधानी निजामुद्दीन के बाद सीधे कोटा ही रुकती है।