Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: यार्ड में खड़ी ट्रेन में मिला भ्रूण

Indian Railways: यार्ड में खड़ी ट्रेन में मिला भ्रूण

Rail News: कोटा। रेलवे यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के रैक से जीआरपी ने एक भ्रूण बरामद किया है। करीब 5-6 महिने के इस भ्रूण को जीआरपी ने कोटा एमबीएस अस्पताल स्थित मुर्दाघर में रखवाया है। रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह भ्रूण जूनाखेड़ा-कोटा पैसेंजर ट्रेन के रैक में मिला है। कोटा पहुंचने के बाद यह रैक रेलवे यार्ड में खड़ा था। यहां सवाई के दौरान कर्मचारियों को एक कोच के शौचालय में रखे कचरा पात्र में यह भ्रूण मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने मामले की सूचना रेल अधिकारियों और जीआरपी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने भ्रूण को अपने कब्जे लिया।
पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि रहा है कि किसी ने ठिकाने लगाने के लिए इस भ्रूण को कोच में फेंका है या यह चलती ट्रेन का मामला है। उल्लेखनीय है कि रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में इससे पहले भी भ्रूण मिले हैं।