indian railways

Indian Railways: चलेंगी आठ होली स्पेशल ट्रेनें, जानिए कोनसे रुट से चलेंगी ट्रेनें

Indian Railways: चलेंगी आठ होली स्पेशल ट्रेनें

Rail news:  रेलवे ने होली के अवसर पर कई साप्ताहित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इनमें से आठ ट्रेनें कोटा मंडल होते हुए निकलेगी। इनमें से कुछ ट्रेनें एक या दो फेरों के लिए तथा कुछ अप्रेल तक भी चलेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की बुकिंग शुरु कर दी है।
कानपुर-अहमदाबाद
इसी तरह गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल से 20 मार्च से 24 अप्रेल तक कानपुर से हर सोमवार दोपहर बाद 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद से हर मंगलवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे कानपुर पहुंचेगी। कानपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 1.25 और अहमदाबाद से रात 12.40 बजे रहेगा।
रास्ते में यह ट्रेन इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी, रुपवास, बयाना, हिंडोन, गंगापुर, रतलाम, छायापुर, आनंद तथा नादेंड स्टेशनों पर भी रुकेगी।
आगरा-अहमदाबाद
गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैंट से 20 मार्च से 24 अप्रेल तक हर बुधवार रात 8.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद से हर गुरुवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 1.25 तथा अमदाबाद से रात 12.40 बजे रहेगा।
रास्ते में यह फतेहपुर सिकरी, रुपवास, बयाना, हिंडोन, गंगापुर, रतलाम, छायापुरी, आनंद तथा नादेंड स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
आगरा-अमदाबाद
गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैंट से 24 मार्च से 28 अप्रेल तक हर रविवार रात 8.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद से हर सोमवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे आगरा पहुंचेगी।
आगरा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 1.25 तथा अमदाबाद से रात 12.40 बजे रहेगा।
रास्ते में यह ट्रेन फतेहपुर सिकरी, रुपवास, बयाना, हिंडोन, गांगापुर, रतलाम, छायापुरी, आनंद तथा नादेंड स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित, स्लीपर और जनरल कोच भी होंगे। इन ट्रेनों में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित, स्लीपर और जनरल कोच भी होंगे।
मुंबई-बनारस
गाड़ी संख्या 09183 20 मार्च को रात 10.50 और गाड़ी संख्या 09184 बनारस से 22 मार्च को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।
इस ट्रेन में फस्र्ट, सेकंड, थर्ड और थर्ड एसी इकोनॉमी कोच होंगे। मंडल में यह कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी और भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
बड़ोदरा-गोरखपुर
गाड़ी संख्या 09111 बडोदरा से 18 मार्च शाम 7 बजे तथा गाड़ी संख्या 09112 गोरखपुर से सुबह 5 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में फस्र्ट, सेकंड एवं थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल कोच होंगे। मंडल में यह कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी और भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
बड़ोदरा-मऊ
गाड़ी संख्या 09195 बड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को शाम 7 बजे तथा गाड़ी संख्या 09196 मऊ से 24 और 31 मार्च को रात 11 बजे चलेगी। इस ट्रेन में फस्र्ट, सेकंड एवं थर्ड एसी तथा स्लीपर और जनरल कोच भी होंगे। मंडल में यह कोटा और बयाना स्टेशनों पर रुकेगी।
बलसाड़-बरौनी
गाड़ी संख्या 09061 बलसाड़ से 19 मार्च को रात 2.15 बजे तथा गाड़ी संख्या 09062 बरौनी से 21 मार्च को दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में सेकंड एवं थर्ड एसी तथा स्लीपर और जनरल कोच होंगे। यइ ट्रेन मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी तथा भरतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
अहमदाबाद-दानापुर
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद से 18 मार्च को सुबह 9.10 बजे तथा दानापुर से 20 मार्च को रात 11.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में सेकंड एवं थर्ड एसी तथा स्लीपर और जनरल कोच होंगे। मंडल में यह कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, हिंडौन सिटी तथा भरतपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।