Indian Railways:  स्टेशन पर 3 लाख की अवैध शराब बरामद, एक नाबालिक सहित चार पकड़े
Indian Railways:  स्टेशन पर 3 लाख की अवैध शराब बरामद, एक नाबालिक सहित चार पकड़े

Indian Railways:  स्टेशन पर 3 लाख की अवैध शराब बरामद, एक नाबालिक सहित चार पकड़े

Indian Railways:  स्टेशन पर 3 लाख की अवैध शराब बरामद, एक नाबालिक सहित चार पकड़े

Rail News:  कोटा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध अंग्रेजी शराब की 78 बोतलें बरामद की हैं। इन बोतलों की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में आरपीएफ ने एक नाबालिक सहित चार लोगों को पकड़ा है। बाद में आरपीएफ ने शराब की बोतलों सहित चारों आरोपियों को जीआरपी को सौंप दिया। शराब तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी नाबालिक को किशोर न्यायालय में पेश किया। यहां से नाबालिक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बाकी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपियों के नाम रणवीर सिंह उर्फ धोलिया (21), मोहित कुमार गोस्वामी (19) तथा प्रतीक जांगीड़ (20) है। यह सभी जिला झुंझुनू, रघुनाथपुरा, पुलिस थाना गुढ़ा गौड़जी के रहने वाले हैं।
चारों के पास से अलग-अलग मात्रा में बोतले बरामद हुईं।
इन्होंने यह बोतले अपने पास मौजूद बैगों में छुपा कर रख रखी थीं। प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद यह आरोपी जवानों को देखकर घबरा गए। शक होने पर ली गई तलाशी में यह शराब बरामद हुई। इन बोतलों पर केवल हरियाणा में बिक्री के लिए लिखा हुआ है। संभवत: हरियाणा से यह शराब कोटा लाई गई थी। यह पहला मौका नहीं है जब कोटा में हरियाणा की शराब बरामद हुई हो। इससे पहले भी स्टेशन और ट्रेनों में हरियाणा की शराब बरामद हो चुकी है। हालांकि पुलिस आरोपियों से शराब लाने और ले जाने के बारे में पूछताछ कर रही है।