Indian Railways: सवा महीने में 9 रेलकर्मी शहीद

Indian Railways: सवा महीने में 9 रेलकर्मी शहीद

Rail News: कोटा। अपनी मांगों को लेकर रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने गुरुवार को काला दिवस मनाया। इसके चलते कर्मचारियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर दिनभर भूखे रहकर काम किया। अपनी मांगों के लिए इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को पत्र भी लिखा है।
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पिछले करीब सवा महिने में ही देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के 9 कर्मचारी अपनी ड्यूटि के दौरान शहीद हो चुके हैं। दिनभर ड्यूटि के बाद भी कर्मचारियों को रात में खराबी दूर करने जाना पड़ता है। इसके चलते आराम में कमी और तनाव के चलते कर्मचारी रेल पटरियों पर हादसों का शिकार हो रहे हैं।
नवीन ने कहा कि इससे बचने के लिए रात मेें अलग कर्मचारियों की ड्यूटि लगाई जानी चाहिए। साथ ही रोस्टर ड्यूटी, रिस्क एवं हार्डसिप अलाउंस का भुगतान तथा रिक्त पदों को जल्द भरा जाना चाहिए। नवीन ने बताया कि रिस्क एवं हार्डसिप अलाउंस के लिए 2019 में ही कमिटी का गठन कर दिया गया था। लेकिन 5 साल बाद भी कर्मचारियों को यह भत्ता नहीं दिया जा रहा है।