Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: एडीआरएम जैन को अब एफसीआई में लगाया, चार दिन बाद ही बदले आदेश

Indian Railways: एडीआरएम जैन को अब एफसीआई में लगाया, चार दिन बाद ही बदले आदेश

Rail News: कोटा। अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) मनोज जैन को अब नई दिल्ली स्थित खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (एफसीआई) मुख्यालय में लगाया गया है। जैन यहां कार्यकारी निदेशक पद पर अपनी सेवाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही जैन का स्थानांतरण उत्तर-पूर्व रेलवे गोरखपुर मुख्यालय में लेखा विभाग में किया गया था। चार दिन बाद ही सरकार ने जैन के आदेश अचानक बदल दिए।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने 16 फरवरी को एक आदेश जारी कर कोटा मंडल से जैन का पद समाप्त कर दिया था। इसके बाद से जैन के ट्रांसफर का इंतजार किया जा रहा था।
आपीएफ आईजी का भी ट्रांसफर
इसी तरह पश्चिम-मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी प्रदीप कुमार गुप्ता का भी ट्रासफर हुआ है। गुप्ता को नार्दन फ्रंटियर रेलवे में आरसीएफ में लगाया गया है। अपने कार्यकाल में गुप्ता ने हर हफ्ता या 15 दिन में कोटा आने का रिकॉर्ड बनाया है।