Indian Railways: पाटन में ओवर ब्रिज के लिए डाला गर्डर
Indian Railways: पाटन में ओवर ब्रिज के लिए डाला गर्डर

Indian Railways: पाटन में ओवर ब्रिज के लिए डाला गर्डर

Indian Railways: पाटन में ओवर ब्रिज के लिए डाला गर्डर

Rail News: कोटा। केशवरायपाटन-गुडला के बीच स्थित क्रासिंग गेट पर रोड़ ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इस ब्रिज के लिए शनिवार को कई टन क्षमता की क्रेनों की मदद से भारी भरकम लोहे की गर्डर को सीमेंट कंक्रीट के स्पानों पर रखा। इस काम के चलते यहां पर करीब दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था।
इसके चलते जोधपुर-इंदौर, जयपुर-पूणे, आगराफोर्ट-कोटा, जयपुर-मुंबई सुरपफास्ट, कोटा-मथुरा लोकल, सोगरिया-निजामुद्दीन तथा कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन रास्ते में अटकी रहीं। ट्रेन खड़ी रहने से यात्री घंटों परेशान रहे।
यात्रियों ने बताया कि रेलवे द्वारा ब्लॉक की कोई सूचना जारी नहीं की गई थी और ना ही ट्रेनों के चलने का सही समय बताया जा रहा था। इसके चलते यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।