Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम का होज पाइप फटा, आलोट में एक घंटा अटकी

Indian Railways: निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम का होज पाइप फटा, आलोट में एक घंटा अटकी

Rail News:  कोटा-नागदा रेलखंड स्थित विक्रमगढ़ आलोट और लूनीरिछा स्टेशनों के बीच सोमवार को दौड़ती साप्ताहिक निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम सुरफ फास्ट ट्रेन का एक होज पाइप अचानक फट गया। होज पाइप फटते ही प्रेशर लिकेज होने से ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई। गड़बड़ी का पता चलने पर चालक ने होज पाइप को ठीक करने का प्रयास किया। लेकिन पाइप ठीक नहीं हो सका। बाद में आलोट स्टेशन से भी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों ने भी पाइप को ठीक करने की कौशिश की। लेकिन इसके बाद भी पाइप ठीक नहीं हुआ। ट्रेन का दूसरा होज पाइप ठीक था। बाद में इस दूसरे पाइप के प्रेशर से ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
एक घंटा खड़ी रही ट्रेन
इस घटना के चलते ट्रेन मौके पर ट्रेन करीब एक घंटा तक खड़ी रही। करीब पांच घंटे पहले ही देरी से चल रही यह ट्रेन शाम करीब 5.30 बजे मौके पर पहुंची थी।
कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल ट्रेन का पाइप फटने के कारणों का पता नहीं चला है। पत्थर टकराने से पाइप के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। हालोकि मौके पर इसका कोई सबूत नहीं मिला।