indian railways

Indian Railways: राजगंजमंडी, महिदपुर और आलोट का नहीं हो रहा आरक्षण

Indian Railways: राजगंजमंडी, महिदपुर और आलोट का नहीं हो रहा आरक्षण

Rail News: कोटा। बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस (19038) का रामगंजमंडी और महिदपुर तथा मैसूर-जयपुर ट्रेन (12975) का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन के लिए आरक्षण नहीं मिल रहा है। जब कि बांद्रा-बरौनी अवध (19037) और जयपुर-मैसूर (12976) ट्रेन का आरक्षण इन दोनों स्टेशनों पर यथावत जारी है। ट्रेनों के ठहराव के बाद भी इन स्टेशनों का आरक्षण नहीं मिलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ से यात्रियों को जनरल का टिकट लेकर सफर करना पड़ा रहा है या यात्री दूसरी ट्रेन में सफर को मजबूर हैं। यह भी संभव नहीं होने पर यात्री आगे के स्टेशन स्टेशन का टिकट ले रहे हैं। जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। यात्रियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से यह लगातार यह स्थिति बनी हुई है। न काउंटरों पर टिकट मिल रहे हैं और न ही ऑन लाइन आरक्षण हो रहा है।
दूर हो गई समस्या
वहीं मामले में रेल अधिकारियों ने बताया कि टिकट बुकिंग का काम आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से इन स्टेशनों के लिए टिकट बुक नहीं हो रहे थे। इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा था। अब यह खराबी दूर हो गई। सोमवार से यात्रियों के टिकट बुक होने लग गए हैं।