Indian Railways: आरपीएफ ने लौटाया यात्री का मोबाइल
Indian Railways: आरपीएफ ने लौटाया यात्री का मोबाइल

Indian Railways: आरपीएफ ने लौटाया यात्री का मोबाइल

Indian Railways: आरपीएफ ने लौटाया यात्री का मोबाइल

Rail News:  हिंडोन आरपीएफ द्वारा सोमवार को एक यात्री का ट्रेन में छुटा मोबाइल लौटाने का मामला सामने आया है। खोया मोबाइल मिलने से खुश यात्री ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया है।
आरपीएफ ने बताया कि एक यात्री अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल से मथुरा तक सफर कर रहा था। मथुरा में उतरते समय यात्री अपना मोबाइल बी-2 कोच में सीट नंबर 55 पर भूल गया। यात्री को बाद में अपना मोबाइल ट्रेन में भूलने का पता चला। इसके बाद यात्री ने मामले की सूचना रेलवे को दी। सूचना पर हिंडोन आरपीएफ की तलाशी में यात्री का मोबाइल उसकी बताई सीट पर ही मिल गया। बाद में सूचना पर यात्री ने हिंडोन आरपीएफ आउटपोस्ट पहुंचकर अपना मोबाइल प्राप्त कर लिया। करीब 30 हजार रुपए मूल्य का यह खोया मोबाइल मिलने से यात्री बहुत खुश हुआ। यात्री ने अपना नाम अमित दुआ (44) तथा रहने वाला पंजाब अमृतसर का बताया। मोबाइल तलाशने में चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह तथा आरक्षक देवी सिंह का विशेष योगदान रहा।